मुंगेली

समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में नशामुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में नशामुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

मुंगेली :- समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान मे संचालक संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान बछेरा, जिला-मुंगेली (छ.ग.) के द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया गया जिले में स्थापित एकीकृत पुनर्वास केंद्र (नशामुक्ति) संचालक कमल यादव के निर्देशन व परियोजना समन्वयक नीलकंठ टोंडे के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत जोता, तहसील पथरिया, जिला-मुंगेली (छ.ग.) मे श्रीमती प्रीति दिवान(FLCRP) द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
लोगों को बताया गया की रामगढ़,जिला-मुंगेली(छ.ग.) नशामुक्ति केंद्र का स्थापना किया गया है, जहाँ नशा से पीड़ित व्यक्तियों के लिए 1 माह तक का निशुल्क आश्रय व विशेषज्ञों द्वारा इलाज, दवाई व परामर्श की सुविधा मुफ्त में दिया जाता है इस दौरान श्रीमती लुकेश्वरी साहू, सीमा साहू, पूनम पठारे, उमेश्वरी राजपूत, सोनी डहरिया, सुनीता यादव तथा नशामुक्ति के कर्मचारी श्रीमती सुलेखा धुर्व,योगीता कुमारी सोनकर, अमित यादव जी सहित विशेष रूप से महिला समूह व ग्राम की महिलाएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button