एक बेहतर नागरिक ही एक बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है _ आदित्य दीक्षित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रतनपुर (ग्रामीण) _ एक बेहतर नागरिक ही एक बेहतर समाज और एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है उक्त उद्गार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने ग्राम पोड़ी में प्रतिभावान छात्रों के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के इनाम वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के आसंदी में व्यक्त किए । उन्होंने आगे कहा की आप सभी युवा है और अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर ( ग्रामीण जोन) के अध्यक्ष यासीन खान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की भारत युवाओं का देश है और देश की लगभग 55 प्रतिशत आबादी युवाओं की है । आप सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है और आने वाले समय में अपनी सेवाएं राज्य और देश के विभिन्न क्षेत्रों में देने वाले है । आज यहां सभी वादा करके जाइए की आप अपने कार्यक्षेत्र में हमेशा आम जनता का सहयोग करेंगे उस भ्रष्ट सिस्टम में कभी हिस्सा नही बनेंगे जिसके लिए आज आप खुद शिकार है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत पोड़ी के सरपंच श्री रमाकांत मरकाम , श्री प्रदीप गुप्ता वरिष्ट पत्रकार , श्री धनसिंग आर्मी के साथ साथ नशामुक्ति अभियान में अपना जीवन समर्पित कर देने वाले ब्रजराज रजक भी सामिल रहे ।
इस प्रतियोगिता में कुल 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और कुल पहले नम्बर से तीस स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । जिसमे प्रथम स्थान – शैलेष कुमार को सात हजार रुपिया एवं ट्रॉफी ,द्वितीय – ज्योति कश्यप 6000 रुपिया नगद एवं ट्रॉफी ,तृतीय- परमेश्वर कैवर्त , 5000 नगद एवं ट्रॉफी चतुर्थ – राकेश कुमार ,4000 रुपिया नगद एवं ट्रॉफी ,पंचम – देवेंद्र कुमार 3000 नगद एवं ट्रॉफी ,6 वॉ – दीपक कुमार 2000 नगद एवं ट्रॉफी ,सातवा – ज्योति दुबे ( प्रयास एजुकेशन रतनपुर ) को 1000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया । कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर दास मानिकपुरी ने किया और आभार प्रदर्शन यशवंत सिरसो ने किया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष सहयोगी – योगेश सिरसो, अमृत भानु, कादिर खान, अभिषेक कश्यप,अंकित सिरसो, प्रकाश, जीत कश्यप, सुनील,निकेश, बिन्नू, बंटी, निहाल जायसवाल, शैलेन्द्र यादव , अनिल,थानेश्वर, आमिर, देवानंद, सागर, आफरीदी, सियाराम यादव नीलकांत यादव , खलेश्वर सिंह ठाकुर आदि जुटे रहे ।