कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संपन्न
कवर्धा, 17 जनवरी 2023। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2022-23 के क्रियान्वयन व प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर श्री महोबे द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र का योजनांतर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरूद्व 143 प्रतिशत स्वीकृति (लक्ष्य पूर्ति) पर संतुष्टि व्यक्त की गई। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग तथा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की धीमी प्रगति पर कलेक्टर ने समयावधि में लक्ष्यपूर्ति के लिए निर्देशित किया गया।
महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा सदस्यों को बैठक के एजेण्डा से अवगत कराते हुए योजना की विभागीय प्रगति, समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया तथा अवगत कराया गया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र कबीरधाम को वित्तीय वर्ष 2022-23 अंतर्गत् 49 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से प्राप्त लक्ष्य के विरूद्व 70 प्रकरणों में स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है।