छत्तीसगढ़

छात्र छात्राओं की पढ़ाई में उपयोगी साबित हो रहा है  ‘‘गूगल रीड अलॉग एप ’’

छात्र छात्राओं की पढ़ाई में उपयोगी साबित हो रहा है
‘‘गूगल रीड अलॉग एप ’’
नारायणपुर, 16 जनवरी 2022- नारायणपुर जिले में निपुण भारत एवं बुनियादी शिक्षा अभियान के नियमित पठन-पाठन के अलावा अन्य नवाचारी प्रयास भी सतत किये जाने की आवश्यकता है। इस हेतु पिरामल फाउंडेशन  के द्वारा छात्र छात्राओं की भाषाओं में वृद्धि के लिए गूगल रीड अलॉग एप का उपयोग किया जा रहा है। जिसका लॉन्च  जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव द्वारा की गई थी। नारायणपुर जिले के शालाओं में शिक्षकों द्वारा रीड अलोंग एप की मदद से गतिविधियां कराई जा रही ह,ै जिससे बच्चो की रुचि पढ़ाई में बढ़ रही है। नारायणपुर जिले को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सभी अपने फोन में रीड अलांग एप डाउनलोड करे। नारायणपुर का कोड 1234नारा से रजिस्टर भी करें और नारायणपुर जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाएं।

Related Articles

Back to top button