Uncategorized

बारिश ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड

   

 

 

  छत्तीसगढ़ सबका संदेश न्यूज़ रायपुर -देश में मंगलवार से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है, वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी उत्तर छत्तीसगढ़ तो कभी दक्षिण, पूर्व और मध्य। रोजाना कहीं न कहीं बारिश धरती को तरबतर कर रही है। अभी भी पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अच्छी खासी बारिश हो सकती है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

रायपुर में भी हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। लगातार हो रही बारिश ने 2012 का रिकॉर्ड भी धराशायी कर दिया। 2012 में मानसून सीजन में नेट 1200 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 2018 में अब तक 1210.4 मिमी आंकड़ा दर्ज हो चुका है।

इतना ही नहीं जिस प्रकार से एक के बाद एक सिस्टम बन रहे हैं उससे 1250 मिमी का आंकड़ा पार हो सकता है। रायपुर में अब तक 941.0 मिमी बारिश हो चुकी है। इससे भी अच्छी खबर यह है कि अब तक जशपुर, मुंगेली, सरगुजा, कोरबा व जांजगीर जिले कम बारिश वाले थे। लेकिन इनमें से कोरबा, जांजगीर अब सामान्य बारिश वाले जिले की सूची में शामिल हो गए हैं।

अभी सरगुजा संभाग में ही बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि उत्तर प्रदेश में एक सिस्टम है, जिसके चलते बारिश हो रही है। पूर्वानुमान सौराष्ट्र और लगे हुए उत्तर-पूर्वी अरब सागर पर चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है।

अगले 24 घंटे में कम दाब के क्षेत्र में बदलने का पूर्वानुमान है। वहीं दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश व आसपास माध्य समुद्र तल से 1.5 से 3.6 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती घेरा बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से व आसपास एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो कि माध्य समुद्र तल से 2.1 किमी तक फैला हुआ है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button