छत्तीसगढ़
जिले के अधूरे पीएम आवासों को पूरा करने 161 लाख रूपये की राशि जारी
जिले के अधूरे पीएम आवासों को पूरा करने 161 लाख रूपये की राशि जारी
नारायणपुर, 12 जनवरी 2023 -जिला नारायणपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2019-20 के 633 हितग्राहियों को 161 लाख रूपये राशि जारी किया गया है। योजनांतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल 1280 आवास वित्तीय वर्ष 2017-18 में कुल 95 आवास वित्तीय वर्ष 2018-19 में कुल 643 आवास, वित्तीय वर्ष 2011-20 में 216 हितग्राहियों का आवास कुल 2217 आवास निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में योजना का सुचारू रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम स्तर में प्रगति सभा आयोजित कर हितग्राहियों को योजना से संबंधित सभी जानकारी (सहायता राशि आवास निर्माण, हितग्राही चयन, निर्माण सामग्री उपलब्धता, राजमिस्त्री प्रशिक्षण आदि) प्रदाय किया जा रहा है। योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए योजना से संबंधित पोस्टर पाम्पलेट का वितरण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। बता दंे कि योजनांतर्गत हितग्राही को स्वीकृति उपरांत 25 हजार रुपये, प्लींथ स्तर पर 45 हजार रूपये, छत स्तर पर 45 हजार रूपये एवं पूर्णता पर 15 हजार रूपये, कुल 1 लाख 30 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है एवं मनरेगा योजना अंतर्गत 95 मानव दिवस की राशि का भुगतान किया जाता है। आवास योजना के साथ हितग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से भी लाभान्वित किया जा रहा है।