पुलिस विभाग द्वारा मोटर बाइक रैली के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया आगाज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
हम सबको अपनी जिंदगी प्यारी है इसलिए सुरक्षा की जवाबदारी भी हमारी है… कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना
यातायात व्यवस्था में सुधार समाज के सभी वर्गों के सक्रिय सहयोग से ही संभव है… पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे
हम सबको अपनी जिंदगी प्यारी है इसलिए सुरक्षा की जवाबदारी भी हमारी है, यह बात कहते हुये जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने आज पुलिस विभाग द्वारा आयोजित सड़क सुरक्षा सप्ताह के मंच से लोगों को यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने हेतु शपथ दिलाया।
आयोजन के उद्घाटन अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे ने स्वागत भाषण के साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम यातायात व्यवस्था में सुधार समाज के सभी वर्ग के परस्पर सहयोग से ही कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों को यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें क्योंकि यातायात के नियमों का पालन करने से ही हम सबका जीवन सुगम और सुरक्षित होगा।
उद्घाटन समारोह का संचालन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह ने कहा कि हम सब अपने खुद के जान की परवाह करते हुए सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने पुलिस विभाग के इस अभियान अपना योगदान सुनिश्चित करें।
आज शाम पुलिस विभाग के द्वारा सड़क यातायात सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर माननीय जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में मोटर बाइक रैली निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजर कर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए कार्यक्रम स्थल थाना परिसर में विसर्जित होकर सभा में तब्दील हो गई। जहां नगर के गणमान्य नागरिक, मीडिया के साथियों के साथ कर्मचारियों की गरिमामय उपस्थिति रही जिन्हें जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना ने सड़क यातायात सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाया। इस अवसर पर जिलाधीश एवम् पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पालिका सक्ती की ओर से दादू जायसवाल, महबूब खान, पत्रकार अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ नेता नंद कुमार चंद्रा,उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल मंचासीन रहे।
ज्ञात हो कि आज कचहरी चौक में नगरपालिका की ओर से ट्रैफिक लाइट का औपचारिक रूप से शुभारभ किया गया। साथ ही पुलिस विभाग ने सभी से इस अभियान को पूरे सप्ताह साथ देकर सफल बनाने का आग्रह किया।