देश दुनिया

धरती पर ही मौजूद है ‘नर्क का दरवाजा’, पहुंचते ही हो जाती है इंसानों की मौत! वैज्ञानिकों ने बताई सच्चाई

स्वर्ग-नर्क की बातें लगभग सभी धर्मों में कही गई हैं. जो लोग अच्छे कार्य करते हैं उन्हें स्वर्ग नसीब होता है वहीं जो बुरा काम करते हैं उन्हें नर्क में जगह दी जाती है. पर ये दोनों ही लोक धरती के बाहर बताए जाते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि धरती पर भी एक नर्क का दरवाजा है, जहां जाने वाले लोगों की मौत हो जाती है! ये रहस्यमयी दरवाजा तुर्की (Gate to Hell in Turkey) में मौजूद है जो सैकड़ों साल पहले बनाया गया था.

 

शहर हेरापॉलिस (Hierapolis, Turkeyशहर हेरापॉलिस (Hierapolis, Turkey) अपने में कई ऐसे राज छुपाए है जिसके बारे में जब इंसानों को अभी तक पूरी जानकारी नहीं है. इस जगह पर रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां मौजूद एक मंदिर (deadly temple in Turkey) के बाहर बना दरवाजा, असल में नर्क का दरवाजा है और जो भी उसके द्वारा प्रवेश करता है, उसकी मौत हो जाती है. रहस्यमयी मौतों की वजह से किसी को भी मंदिर के) अपने में कई ऐसे राज छुपाए है जिसके बारे में जब इंसानों को अभी तक पूरी जानकारी नहीं है. इस जगह पर रहने वाले लोगों का मानना है कि यहां मौजूद एक मंदिर (deadly temple in Turkey) के बाहर बना दरवाजा, असल में नर्क का दरवाजा है और जो भी उसके द्वारा प्रवेश करता है, उसकी मौत हो जाती है. रहस्यमयी मौतों की वजह से किसी को भी मंदिर के

Related Articles

Back to top button