मीजल्स रूबेला उन्मूलन के लिए जिले में तीन महीने का विशेष अभियान।* *टास्क-फोर्स की बैठक में अभियान की कामयाबी के लिए बनाई गई रणनीति।* *एक भी पात्र बच्चा टीकाकरण से न छूटे: श्री सौरभकुमार
*मीजल्स रूबेला उन्मूलन के लिए जिले में तीन महीने का विशेष अभियान।* *टास्क-फोर्स की बैठक में अभियान की कामयाबी के लिए बनाई गई रणनीति।* *एक भी पात्र बच्चा टीकाकरण से न छूटे: श्री सौरभकुमार*
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मीजल्स रूबेला वायरस के उन्मूलन के लिए जिले में जनवरी से मार्च तक तीन महीने का विशेष अभियान चलाया जायेगा।
पड़ोसी राज्य झारखण्ड सहित कई राज्यों में मीजल्स के मामले रिपोर्टिंग होने के बाद यहां स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। कलेक्टर श्री सौरभकुमार की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में मीजल्स के उन्मूलन के लिए आयोजित विशेष टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए प्रस्तावित कार्य-योजना को अंतिम रूप दिया गया।
कलेक्टर ने कहा कि एक भी पात्र बच्चा टीके से वंचित नहीं होने चाहिए। इसके लिए अभी से उन्हें चिन्हित करके उनके पालकों को समझाइश दिया जाना चाहिए। उन्होंने विशेषकर महिला एवं बाल विकास एवं स्कूल शिक्षा विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जनवरी माह के लिए 9146 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया हैं।
ये शून्य से लेकर 16 माह तक के छूटे हुए बच्चे हैं। नियमित टीकाकरण पूर्व की तरह जारी रहेगा। बताया गया कि नवम्बर से लेकर मार्च महीने तक रूबेला वायरस ज्यादा सक्रिय रहता है।
इसलिए सर्विलेंस को मजबूत किया जायेगा। समस्त पात्र अभ्यर्थी को मीजल्स रूबेला का प्रथम डोज 9 से बारह माह के भीतर एवं दूसरा डोज 16 से 24 माह के भीतर दिया जायेगा। इसके अलावा अन्य सभी टीके नियमित रूप से दिए जाएंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव सहित महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, सभी बीएमओ उपस्थित थे।