मुंगेली

मुंगेली पुलिस को मिली सफलता 14.50 लाख के कुल 120 नग गुम मोाबाईल लौटाया मोबाईल मालिकों ने जताया आभार

मुंगेली पुलिस को मिली सफलता 14.50 लाख के कुल 120 नग गुम मोाबाईल लौटाया मोबाईल मालिकों ने जताया आभार

गुम मोबाईल खोजबीन हेतु जिले में साईबर सेल के नेतृत्व में किया गया था 04 विशेष टीम का गठन

गुम हुए मोबाईल को राज्य के दीगर जिला बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायपुर से किया गया रिकवर

नववर्ष के उपलक्ष्य में दिनांक 02.01.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया मोबाईल वापसी कार्यक्रम

मुंगेली :- पुलिस के प्रति आमजन की विश्वसनीयता एवम पुलिस के कार्यों में आमजन के सहयोग के उद्देश्य से जिले में थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत गुम मोबाईल की खोजबीन हेतु पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा साईबर सेल के नेतृत्व में 04 विशेष टीम का गठन कर गुम मोबाईल खोजने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में विशेष टीम के द्वारा राज्य के दीगर जिलों रायपुर,बिलासपुर, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, जांजगीर-चांपा से कुल 120 नग मोबाइल कीमती 14.50 लाख रूपये रिकवर किया गया है। जिसे नये वर्ष के उपलक्ष्य में पुलिस कंट्रोल रूम मुंगेली में पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा मोबाईल मालिकों को वापस किया गया
मोबाईल रिकवर के इस अभियान में विशेष टीम में गठित सदस्यों उपनिरीक्षक सत्यम सिंह चौहान, दिवाकर सिंह, प्रधान आरक्षक रवि जांगड़े, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह, आरक्षक अब्दुल रियाज,आरक्षक रामकिशोर कश्यप, आरक्षक रवि प्रकाश डाहिरे,आरक्षक तीजराम यादव, आरक्षक परमेश्वर जांगड़े, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, आरक्षक हेमसिंह ठाकुर, आरक्षक राजू साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button