Uncategorized

शिक्षक कर रहा है तालाब मे कब्जा वार्ड वासियों ने की शिकायत अब नहीं हुई कोई कार्यवाही

कोटा – मुख्य नगर पंचायत अधिकारी कोटा से लिखित शिकायत की गई है शिकायत में कोटा के फिरंगी पारा वार्ड नं. – 4 में बंदिया तालाब के भूमी को गोपाल ध्रुव शिक्षक के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। जिसको लेकर नगर के लोगों ने नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कोटा से लिखित रूप से शिकायत की आपको बता दे वैसे कोटा अनुविभाग क्षेत्र का कोई यह पहला मामला नहीं यही हाल और भी कई शहरों में नगर आ रही है | वहीँ मोहल्ले वासियो ने

बताया की कोटा नगर पंचायत के वार्ड नं. 4 फिरंगी के पास मे शिक्षक गोपाल ध्रुव के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर बंधिमा तालाब में निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस कारण महोल्ले वालीयों का गुस्सा फूटने लगा है। शिकायत में मांग रखा है अवैध कब्जाधारी पर उचित कार्यवाही की तालाब को कब्जे से मुक्त कराया जायेग वहीँ इस मामले में जब हमने कोटा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल रिसिब नहीं किया इससे सहज ही अंदाज लगया जा सकता है कि अधिकारी अपने मे मस्त है और जानत इधर त्रस्त है |

Related Articles

Back to top button