छत्तीसगढ़

जिला साक्षरता केन्द्र डीसीएल की प्रथम बैठक संपन्न

जिला साक्षरता केन्द्र डीसीएल की प्रथम बैठक संपन्न

कवर्धा, 30 दिसम्बर 2022। भारत सरकार द्वारा नई योजना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत जिला साक्षरता केन्द्र का पुनर्गठन कर असाक्षरों का सर्वे एवं स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन के संबंध में डीसीएल की प्रथम बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री यू.आर. चन्द्राकर सहायक संचालक ने कहा कि सर्वप्रथम जिले भर से असाक्षरों का चिन्हांकर कर स्वयंसेवी शिक्षक के माध्यम से असाक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य प्रारंभ किया जाए, जिसमें कौशल विकास आधारित शिक्षा हो। श्री टी.आर. साहू जिला परियोजना अधिकारी ने योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के असाक्षरों तथा स्वयंसेवी शिक्षको का चिन्हांकन सर्वेक्षण के आधार पर किया जाना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में की गई अनुशंसा अनुरूप 2030 तक शत-प्रतिशत असाक्षरों को साक्षर किया जाना है। डाईट प्राचार्य टी.एन. मिश्रा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बुनियादी साक्षरता, आपदा प्रबंधन, व्यवसायिक कौशल, स्वास्थ्य जागरूकता, बुनियादी शिक्षा, कौशल विकास एवं सतत् शिक्षा पर जागरूक करना है। बैठक में प्राचार्य डाईट श्री टी.एन. मिश्रा, एपीसी श्री अवधेशनंदन श्रीवास्तव, सर्व विकासखंड परियोजना अधिकारी श्री देवेन्द्र साहू, श्री अजय चन्द्रवंशी, श्री हरिकृष्ण नायक, श्री भानूप्रताप चन्द्राकर, व्याख्याता श्री एन.पी. पनागर, घनश्याम प्रसाद चन्द्रवंशी, डीएमसी कार्यालय श्री संतोष साहू, श्री सुदर्शन नेताम सहित रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button