स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाट्य मंचन कर किया गया राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम
ग्राम सेलूद में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को जागरुक करने के लिए कला जत्था भुइयां के बेटा बघेरा दुर्ग वालो के द्वारा नाट्य मंचन कर सन्देश दिया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू ने शासन के इस महत्वकांक्षी योजना के लिए धन्यवाद देते हुए बताया कि कैसे लोगो मे एड्स के किटाणु का संक्रमण होता है और कैसे उससे बचा जा सकता है l एड्स बीमारी में सिर्फ जानकारी ही बचाव है l असुरक्षित यौन सबन्ध से बचे, ब्लड चढ़ाने से पहले सभी टेस्ट पूरा कर सुनिश्चित कर ले, सिरिंज का इतेमाल सिर्फ एक बार ही करें l स्वास्थ्य की जांच कराते रहे l इस अवसर पर मितानिन श्रीमती सुधा देशमुख, सुनीता कुर्रे, सुनीता वर्मा, चितरेखा साहू, सीता बनछोर पंच, गायत्री बंछोर, सत्यभामा बनछोर, उर्वशी बनछोर, रमेश देवांगन, लखन सेन, सुरेंद्र बंछोर, शंभु बनछोर, लक्ष्मी बंछोर, सरोज बंछोर, कल्याणी वर्मा निशु बंछोर प्रभा वर्मा ममता बंछोर सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे l