छत्तीसगढ़

युवा मोर्चा अनु.जाति मल्हार मंडल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने के लिए पचपेड़ी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा ।

मस्तूरी l मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत मल्हार मंडल के भाजपा युवा मोर्चा अनु. जाति के नेतृत्व में भूपेश बघेल के ऊपर एफआईआर दर्ज कराने के लिए पचपेड़ी थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया । आपको बताते चले कि मुंगेली के सतनाम सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सभा को सम्बोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसे लेकर भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री मिस्टर इंडिया भार्गव ने कहा मुंगेली जिले के लालपुर में परम् पूज्य बाबा गुरू घासीदास जी के जयंती कार्यक्रम (गुरू पर्व) में हमारे सतनामी समाज के युवाओं के द्वारा विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया को घोर आपत्तिजनक टिप्पणी बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से हमारे सतनामी समाज (अनु.जाति) के युवाओं को इशारों इशारों में कुत्ता कहकर बाबा गुरु घासीदास जी और सतनामी समाज का घोर अपमान किया है। चार साल की विफलताओं और वादाखिलाफी से आक्रोशित युवा जब मुख्यमंत्री से सवाल करते हैं, उनकी कुनीतियों का विरोध करते हैं तो वे बौखला जाते हैं। आपा खोकर अपशब्द कहते हैं। ओछी टिप्पणी करते हैं। अब तो हद हो गई कि गुरु बाबा जी के धार्मिक आयोजन में भूपेश बघेल ने सतनामी समाज के युवाओं की तुलना कुत्ते से कर दी। बघेल बौरा गए हैं और उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया हैं। विक्षिप्त जैसा व्यवहार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पद की गरिमा को तार तार कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी कुंठा निकालते हुए उस महान गुरु घासीदास बाबा का अपमान किया है, और आरक्षण को लेकर अनु. जाति के प्रतिष्ठित लोगो द्वारा विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा हैं। जबकि बाबा गुरूघासी दास जी ने सभी मनुष्यों के एक समान होने का संदेश मानवता को दिया है। भूपेश बघेल ने सतनामी समाज को गाली दी है। सत्ता के नशे का ऐसा दुर्लभ उदाहरण कहीं नहीं मिलेगा। भूपेश बघेल अविश्वसनीयता के प्रतीक हैं जो कि मुख्यमंत्री पद पर बैठा कोई व्यक्ति इस तरह असभ्य, अभद्र और अमर्यादित हो सकता है। आगामी विधानसभा के चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और यदि इस कृत्य के लिए बघेल जी द्वारा सार्वजनिक रूप से माफ़ी नही मांगी गई तो अनु. जाति के समस्त लोगो द्वारा उग्र आंदोलन, विरोध प्रदर्शन किया जाएगा । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रुप से रामनारायण भारद्वाज भाजपा प्रदेश आमंत्रित सदस्य अनु. जाति मोर्चा, भूषण मधुकर, मिस्टर इंडिया भार्गव महामंत्री भाजयुमो, राजकुमार मधुकर, पूरन सिंह महामंत्री भाजयुमो, चन्द्र प्रकाश दिनकर, महादेव खूंटे, अजय भार्गव, हरपाल सिंह, घनश्याम भार्गव, संत कुमार गंधर्व, विश्वजीत कुर्रे एवम् समस्त अनुसूचित जाति मोर्चा सद्स्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button