Uncategorized

औद्योगिक पार्क पर हो रहा था चखना सेंटर संचालन प्रशासन ने कुल दस दुकानों पर चलाया बुलडोजर

रतनपुर – रानी गांव के रिपा महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क की सेतु भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान से महज चालीस से पचास मीटर की दूरी पर वर्षो से चखना सेंटर बांस की बल्ली और टिन से
चखना दुकान तैयार कर संचालन किया जा रहा था जिसकी शिकायत बीते दिनों जन समस्या निवारण शिविर में की गई थी

ग्राम पंचायत के द्वारा कई बार नोटिस दी गई थी इसके बाद भी इसके हौसले बुलंद थे | जिसको प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाकर आपको बता दे इन दुकानों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे रहा था और जिसके कारण क्षेत्र की महिलाओं परेशान थी लगभग दस चखना थे सभी दुकानों को तोड़ा गया और अतिक्रमण मुक्त कराया गया चखना सेंटर धारियों के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसको प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए आज  रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत ,कोटा जनपद सीईओ वं जिला पंचायत सभापति सहित पुलिस प्रशासन ग्राम पंचायत सरपंच की मौजूदगी में दुकान ध्वस्त कर दिया गया |

Related Articles

Back to top button