Uncategorized

Chachi affair with her Bhatija : चाची को लगा भतीजे के इश्क का रोग, परिवार वालों को रास नहीं आया दोनों का प्यार, अब पड़ गए लेने के देने

Chachi affair with her Bhatija : गोंडा। उत्तरप्रदेश के गोंडा से एक सनसनीखेज मामल सामने आया है। जहां विधवा चाची को अपने भजीजे ही प्यार हो गया। लेकिन परिवार वालों के सामने दोनों का प्यार हार गया। परिवार के लोगों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने भतीजे की शादी तय कर ली। बरीक्षा का कार्यक्रम भी संपन्न हो गया। फिर भतीजे ने चाची के दबाव में शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर परिवार में नाराजगी चलने लगी। रविवार की सुबह अचानक दोनों गायब हो गए। परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे।

Chachi affair with her Bhatija : इसी बीच पता चला कि गोंडा बढ़नी रेल प्रखंड पर कठौंवा रेलवे क्रॉसिंग से पहले रविवार की दोपहर में दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। मृतिका के एक बेटी और एक बेटा है। दोनों मासूम बच्चों का रो-रो कर अपनी मां को खोज रहे हैं। एक झटके में एक परिवार तबाह हो गया।

चाची का भजीते से प्यार

गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के गांव पंडित पुरवा के रहने वाले मृतक रविंद्र कुमार 22 वर्ष के पिता ने बताया कि उनके बेटे की पुष्पा देवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका पुष्पा के पति का 4 वर्ष पहले देहांत हो चुका है। उसके 8 वर्ष का बेटा तथा 5 वर्ष की बेटी है।

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात जब परिवार के लोगों को पता चली तो हमने रविंद्र की शादी तय कर लिया। बरीक्षा का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रविंद्र ने महिला के दबाव में आकर शादी करने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर परिवार में नाराजगी चलने लगी। पिता ने आगे कहा कि महिला दो बच्चों की मां होने के साथ रिश्ते में उनके बेटे की चाची लगती थी। सामाजिक दृष्टिकोण से दोनों के बीच मधुर संबंध या फिर शादी होना अच्छा नहीं था।

 

बता दें कि मृतिका के 8 वर्ष का एक बेटा और 5 वर्ष की एक बेटी है। उसके पति का 4 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो गया था। मृतक महिला अपने सास ससुर के साथ रह रही थी। प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button