सम्वेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से जैन समाज में गहरा आक्रोश
सम्वेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से जैन समाज में गहरा आक्रोश
मुंगेली :-सकल जैन समाज मुंगेली द्वारा सम्वेद शिखर तीर्थ की रक्षा एवं पर्यटन क्षेत्र बनाने से रोकने हेतु आज अपना व्यवसाय बंद रख नगर में बाइक में विरोध रैली कर कलेक्टर मुंगेली के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर झारखंड सरकार को इसे पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से रोकने एवं निर्णय वापस लेने हेतु आदेशित करें सरकार के फैसले के विरोध में मुंगेली में दिगंबर जैन समाज एवं श्वेतांबर जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए एवं राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया एक ज्ञापन मुख्यमंत्री झारखंड के नाम पर भी दिया गया समाज के प्रचार मंत्री अनूप जैन ने बताया है कि समवेत शिखर बहुत पुराने समय जैनों का एक महत्वपूर्ण तीर्थ क्षेत्र रहा है पर्यटन क्षेत्र घोषित होने पर जो अभी तक उसकी पवित्रता है वह नहीं रहेगी असामाजिक तत्वों का आना-जाना एवं मांस मदिरा जीव हिंसा अंदेशा बना रहेगा जैन समाज भगवान महावीर का संदेश जियो और जीने दो के मार्ग पर सदा चलते आ रहा है अगर पर्यटन क्षेत्र घोषित होता है तो मांस मदिरा एवं जीव हिंसा की संभावना निश्चित तौर पर बढ़ जाएगी एवं जैन साधु संतों का आना किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है जैन समाज यह नहीं चाहता इस कड़ी में पूरा भारत जैन समाज अपनी मांग रखा है कि उसे तीर्थ क्षेत्र ही रखा जाए अगर ऐसा नहीं हुआ तो आगे पूरे भारतवर्ष में आंदोलन किया जाएगा