जनसमस्या निवारण शिवर बना मजाक…. टाइमकिपर ने सुनी फरियाद

…जनसमस्या निवारण शिविर टाइम किपर के हवाले
रतनपुर सीएमओ की लापरवाही आइ सामने ,समस्या लेकर भटकते रहे लोग
रतनपुर /रतनपुर मे खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित की गई जिसमे लोकनिर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अनुपस्थित रहे वही पी डब्लूडी विभाग के ही टाइम किपर को खण्ड स्तरीय समस्या निवारण शिविर मे समस्याओ के निराकरण करने के लिए भेजा गया जिससे जनसमस्या निवारण शिविर मे पहुंचे शिकायत कर्ताओ ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिम्मेदार अधिकारी को ही आवेदन देने की बात करने लगे लेकिन आनन फानन मे जिम्मेदार अधिकारी की अनुपस्थिति मे लोगो ने टाइम किपर तिलक देवांगन को देखकर अपना आवेदन वापस लेकर निराशा के साथ लौट गए |
वही जब कोटा एस डी एम
एक मंत्री के जरूरी प्रोटोकॉल अटेंड करने गए तब मौका देखते ही इधर रतनपुर नगर पालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष वारे ने जरा से भी देरी नहीं कि और नगर मे आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर मे लोगो की समस्या सुनने के बाजए कार्यक्रम स्थल से तत्काल
रफूचक्कर हो गए |
यहीं वजह है कि हमेशा अपने कारनामो के चलते सूर्खियो पर छाए रहने वाले नगर पालिका रतनपुर के सीएमओ मनीष वारे के पास नगर के लोग जब
शिकायत लेकर पहुंचने लगे तो सीएमओ अपने कुर्सी छोड आयोजन स्थल से नदारद हो गए जबकि
आवास के कई मामले एैसे है जिसमे योग्य लोगो को आवास के लिए भटकना पड रहा है वही अपात्र लोगो को सहज ही आवास उपलब्ध हो जा रहा है रतनपुर नगर पालिका मे आयोजित खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर मे समस्या निराकरण के बजाए अव्यवस्था नजर आई कार्यक्रम स्थल मे दूर दराज से आए लोग पीने को पानी के लिए भी नसीब नहीं हुआ | वही खनिज विभाग से भी एक भी अधिकारी समस्या निवारण शिविर मे नही दिखे ऐसे मे समस्याओ का हल कैसे हुआ होगा इसक सहज ही अँदाजा लगाया जा सकता है |
रतनपुर तहसीलदार शिल्पा भगत ने बताया जनसमस्या निवारण शिविर में कुल 524 ,आवेदन प्राप्त हुए जिसमे 51 ,आवेदन पत्र का त्वरित निराकरण किया गया, साथ ही राजस्व के कुल 224 ,आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 22,आवेदन पत्र जिसमें जाति प्रमाण पत्र धान पंजीयन रकबा संशोधन आदि पर निराकरण किए गए |
कोटा एसडीएम हरिओम व्दिवेदी ने कहा की जनसमस्या निवारण शिविर मे नही पहुंचने वाले जिम्मेदार अधिकारीयो को नोटीस जारी कर जवाब मांगा जाएगा |