छत्तीसगढ़
करगीरोड कोटा, बिजली विभाग द्वारा शिविर, वसूल कि जा रहीं बकाया राशि॥

करगीरोड कोटा, बिजली विभाग द्वारा शिविर,
वसूल कि जा रहीं बकाया राशि॥
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी- करगीरोड कोटा द्वारा लगाया गया एक दिवसीय शिविर जिसके तहत जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल भुगतान बहुत दिनों से नहीं किया गया है उन उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूल किया गया॥
करगीरोडकोटा बिजली विभाग से मौके पर CS जगनायक सहायक यंत्री, प्रदीप साहू कनिष्ठ यंत्री, संजय साहू सहायक लाईनमेन, भास्कर वस्त्रकार, राकेश साहू सहायक लाईनमेन, एवं रघुनाथ धीवर, कीर्ति यादव, निर्मल यादव, ईश्वर लाल और ठेकेदार के कर्मचारी उपस्थित रहे॥