कवर्धा की घटना में कांग्रेस के नेता आरोपी के पक्ष में खड़ा होकर सार्वजनिक रूप से गाली गलौज कर रहे थे जो दुर्भाग्य है निंदनीय..कैलाश
कॉग्रेस नेता आरोपी के पक्ष में खड़े होकर- सार्वजनिक रूप से कर रहे गाली गलौच- कैलाश चंद्रवंशी
कवर्धा की घटना में राधिका साहू एवं उनके परिजनो के द्वारा अपने दरवाजे से आवागमन हेतु गिट्टी हटाने के विषय को लेकर ठेकेदार से बातचीत विवाद हो रहे थे उसी बीच अख्तर खान एवं उनके साथी के द्वारा अनावश्यक रूप से बीच में आकर दादागिरी एवं धौस दिखाते हुए प्रकाश साहू और उनकी पिता को गाली देते हुए मारपीट किया व छुड़ाने आए उनकी बहन राधिका साहू के पेट पर लात मारकर रोजमर्रा की जीवन यापन के लिए बेचने वाले सब्जी को भी सड़क पर फेंक दिया
पिछले वर्ष 5 अक्टूबर की घटना में भी सार्वजनिक रूप से दर्जनों व्यक्तियो के द्वारा दोनों हाथों में तलवार लेकर कवर्धा के मुख्यमार्ग में लहरा रहे थे लेकिन आज दिनांक तक किसी के ऊपर ना ही प्रकरण दर्ज किया गया ना ही कोई गिरफ्तारी की गईं
विगत वर्ष ग्राम भिभौरी में हनुमान जयंती के अवसर हनुमान चालीसा का पाठ एवं शोभा यात्रा का कार्यक्रम रखा गया था जिस पर वर्ग विशेष के लोगों के द्वार शोभयात्रा को रोकने का प्रयास और रैली में पथराव कर मारपीट किया गया था
ग्राम जमुनिया में महिला समूह के द्वारा गौठान में नन्दी की स्थापना पर तो सरपंच और उनके साथियों के द्वारा आदिवासी महिला कि घर में घुसकर पिटाई कर दिया था
कवर्धा में तो अब पुलिस के जवान भी सुरक्षित नही है मंत्री मोहम्मद अकबर अपने दौरे पर थे वही सोनू खान के द्वारा ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवान के साथ मारपीट किया गया और दुर्भाग्य की बात पुलिस के आला अधिकारी भी दोषी व्यक्ति के ऊपर एफ आई आर तक दर्ज करने की हिम्मत नहीं कर पाए
रेंगाखार जंगल से लेकर राजानवागांव तक दर्जनों ऐसी घटनाओं का उदाहरण है जहां वर्ग विशेष के द्वारा जिले में भय का माहौल स्थापित करने के लिए मारपीट व दंगा किए गए
सत्ता पक्ष के संरक्षण के कारण ही आरोपियों के ऊपर कठोर कार्यवाही नहीं होने के कारण ही अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जिसके कारण इस प्रकार की घटनाएं आये दिन घट रही है
लेकिन दुर्भाग्य रहा है कि कवर्धा की घटना में कांग्रेस के नेता आरोपी के पक्ष में खड़ा होकर सार्वजनिक रूप से गाली गलौज कर रहे थे जो दुर्भाग्य है निंदनीय है
टीप…इस वायरल वीडियो कि पुष्टि हमारा चैनल नही करता ,सबका संदेश
https://youtu.be/uyTeEXpqZSE
कैलाश चंद्रवंशी
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा छग