सीनियर नेशनल जिमनास्टिक स्पर्धा में टीम लेगी भाग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में सीनियर नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 से 29 नवंबर तक होने जा रही है। इस प्रतियोगिता हेतु 9 नवंबर को छत्तीसगढ स्पोर्टस जिमनास्टिक एसोसिशन द्वारा ट्रायल रखा गया था, जिसमें राज्य से कुल पुरूष एवं महिला में से 17 जिमनास्टिक खिलाडिय़ों ने अपना पंजीयन कराया। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करने के लिए पंजीय जिमनास्टिों का सलेक्शन ट्रायल पश्चात बालक वर्ग में 6 जिमनास्ट एवं बालिका वर्ग में 5 जिमनास्ट खिलाडिय़ों का चन किया गया। इसमें बालक वर्ग में ए नवीन सांई, धनश्याम महाकु, टुकेश साहू, अभिषेक सोनी, राहुल मंडावी, सूर्यकांत सोनवानी, बालिका वर्ग में रेशमा साहू, चचंलरात्रे, सोनाली पात्रो, हेमवती सेनड्रम एवं प्रीति का चयन हुआ। यह टीम छत्तीसगढ राज्य की ओर से सीनियर नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेगी।