*बच्चें पहुंचे पिकनिक मनाने उधर गार्डन ही हुआ छू मंतर!
* *
*बच्चें पहुंचे पिकनिक मनाने उधर गार्डन ही हुआ छू मंतर!*
*आज मोदी आर्मी के सदस्य गण बच्चों के साथ पिकनिक मनाने ओपन गार्डन गए,इससे बच्चों के मन में भी काफी उत्साह नज़र आ रहा था किंतु उनकी सारी खुशियां ओपन गार्डन पहुंचते ही मायूसी में बदल गई क्योंकि जिस ओपन गार्डन में बच्चे पिकनिक मनाने गए वहां ओपन गार्डन लिखा हुआ बोर्ड तो नज़र आया किंतु गार्डन कहीं नहीं दिखा,यह वाक्या है वार्ड 42 के सड़क नंबर 2 ओपन गार्डन का,जी हां यहां बीच सड़क को गार्डन का रूप दिया गया था जिसका बोर्ड आज भी है,किंतु बोर्ड के अतिरिक्त वहां कुछ नहीं दिखा,इससे बच्चों के चेहरे पर निराशा ही दिखी,जब मोदी आर्मी के सद्स्य आस पास के लोगों से बोर्ड पर लिखे ओपन गार्डन के विलुप्त होने की जानकारी ली तो रहवासियों ने कहा सड़क को तोड़कर यह गार्डन सिर्फ दिखावे और कमीशन खोरी के लिए बनाया गया था,जहां बच्चों के खेलने हेतु सारी व्यवस्था की गई सीसीटीवी कैमरे भी लगे किंतु दिखावे के बाजी के बाद फिर से सड़क बना दिया गया,अब सोचने वाली बात यह है कि इतनी सारी वाह वाही और मशक्कत के बाद यह पैसा न किसी अधिकारी का था न पार्षद का,फिर जनता के पैसे के ऐसे दुरुपयोग करने का क्या ओचित्य था,खास बात यह भी है कि इस गार्डन के बोर्ड पर शहर विधायक अरुण वोरा जी का नाम भी लिखा है,शायद इस गार्डन के उद्घाटन में उन्होंने भी शिरकत की होगी या विधायक निधि से यह गार्डन बना हो किंतु उन्होंने भी शायद यहां दुबारा आने की जहमत तक नही उठाई यह भी अजीब संयोग है,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा यह अत्यंत दुखद विषय है कि ऐसे कमीशन खोरी कार्यों को अंजाम तो दिया जाता है जिसकी वाह वाही नेतागण ले लेते हैं,किंतु उनकी वर्तमान में क्या स्थिति है यह देखने कोई नेता नहीं आते,सवाल यह है कि किसके आदेश से एक सड़क को तोड़कर लाखों रुपए खर्च कर गार्डन का स्वरूप दिया गया और जब गार्डन बन गया तो उसे भी तोड़कर पुनः सड़क बना दिया गया,क्या इस कमीशन कांड में कोई दोषी भी पाया गया या फिर जनता के पैसे का सिर्फ बंटाधार कर आपस में बांट लिया गया,हम बच्चों को यहां इसलिए लेकर ताकि उनका मनोरंजन हो किंतु यहां वार्ड पार्षद ने सिर्फ बोर्ड ही बचाया है गार्डन तो छू मंतर ही हो गया जिसका दुःख हम सभी को हुआ,नगर निगम आयुक्त और जिलाधीश महोदय से इसकी शिकायत और जांच की मांग हमारी संगठन करेगी ताकि कमीशन खोरी कार्यों में किसकी संलिप्ता थी इसकी जानकारी वार्ड निवासियों सहित शहर वासियों को भी मिल सके और इसका कोई दोषी भी है या नहीं पता चल सके,इस दौरान मोदी आर्मी के वरुण जोशी,यश कसार,दुर्गेश रामटेके,उमेश सासवत,संस्कार अग्रवाल,सोनू उपस्थित थे!*