छत्तीसगढ़
ट्रक ने खंभे को टक्कर मारी, ड्राइवर गिरफ्तार
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ भाटापारा-प्रार्थी सचिन्द्र सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शासकीय विद्युत पोल को ट्रक सीजी-08-एजी-8515 के चालक माखन लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर शासकीय विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे विद्युत विभाग को 49589 रुपए का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट पर माखन उर्फ गुड्डू सोनसनवे को नवाटोली देवरी थाना देवरी जिला गोंदिया (महाराष्ट्र ) से गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117