सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया

सरदार वल्लभभाई पटेल जन्म जयंती, राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया।
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आज सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
संस्था के प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल की अध्यक्षता एवं डाक्टर संजय तिवारी जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा के सफल संयोजन में संस्था के समस्त आचार्य गण, स्टाफ एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति में एकता दौड़ का आयोजन बी टी आई बिलासपुर से प्रारंभ होकर गांधी चौक का परिक्रमा करते हुए पुनः बी टी आई में समापन हुआ।
स्वयंसेवकों के साथ देशप्रेम की ऊर्जा से भरपूर उम्रदराज आचार्यों ने भी दौड़ लगाए।
संस्था के प्रांगण में दल नायक सृजन भोई व दल नायिका मुस्कान मैत्री ने सभी को कतार बद्ध किया उसी समय विशिष्ट अतिथि डाक्टर संजय तिवारी जी की उपस्थिति में संस्था के प्राचार्य श्री पाल सर ने सभी को एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में राष्ट्रीय सेवा योजना कक्ष में अतिथियों, आचार्यों तथा स्वयंसेवकों ने अपना स्थान ग्रहण किया। विचार उद्बोधन के इस कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष श्री पाल सर, विशिष्ट अतिथि श्री तिवारी सर, आचार्य श्री अश्वनी कुमार शर्मा, डा० अशोक कुमार गुप्ता द्वारा विवेकानंद जी पर माल्यार्पण कर किया। स्वयंसेवकों ने बैज लगाकर अतिथियों व मंचासीन लोगों का सम्मान किया।
डा० संजय तिवारी व प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल जी के द्वारा स्वयंसेविका मुस्कान मैत्री के द्वारा बनाया गया सरदार वल्लभ भाई पटेल जी पेंटिंग का अनावरण किया गया ।
उद्बोधन की शुरुआत श्री अश्वनी कुमार शर्मा जी से हुई। उन्होंने वल्लभ भाई पटेल से सरदार कैसे बने, इतिहास में उनका योगदान की विस्तृत जानकारी दी गई।
डा० संजय तिवारी जी ने सरदार पटेल के योगदान को आज भारत की अखंडता के साथ युवाओं की शक्ति व सकारात्मक आत्मविश्वास के साथ जोड़ कर प्रेरक प्रसंग रखा।
इनका उद्बोधन बहुत आकर्षक व प्रेरणादायक था। संस्था प्राचार्य श्री पाल सर ने सफल कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा व स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी तथा इसी तरह देश हित के छोटे-छोटे कार्य करते रहने के लिए आव्हान किया।
आभार प्रदर्शन दिलीप शर्मा ने किया। अंत में स्वल्पाहार वितरण पश्चात समापन हुआ।
कार्यक्रम में श्री परितोष वाजपेई, अनुराग जेकब, श्री राजेश शर्मा जी, श्रीमती मनीषा गुप्ता, डा० निर्मला तिवारी, डाक्टर नीलू तिवारी, आर एन सूर्यवंशी, श्री सोलंकी जी, शिव चरण साहू, तरूणा, लता, पल्लवी, ज्योति,मधु, रेवती रमण, भोजन सिंह, गेंद लाल, दिलचंद, विनय, विनोद, पूजा, साक्षी, संध्या, अर्चना, प्रज्ञा, श्वेता, खुशी, भारती, गीता साहू, रूपेश, पुरुषोत्तम, राहुल, सुधा, दिव्या, संजना, सरस्वती, आकांक्षा सहित समस्त स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।