छत्तीसगढ़

Bilaspur रिवर व्यू में निगम द्वारा चलाया गया सामूहिक सफाई अभियान

रिवर व्यू में निगम द्वारा चलाया गया सामूहिक सफाई अभियान

स्वच्छता का संदेश देने विशेष अभियान

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर,

बिलासपुर- स्वच्छता का संदेश देने तथा इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आज नगर पालिक निगम के आव्हान पर सामूहिक रूप से रिवर व्यू के पास अरपा नदी में साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें निगम के अधिकारी-कर्मचारी
स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर, एनजीओ और यू ट्यूबर्स ने मिलकर घाट और नदी की साफ-सफाई की। इस दौरान सभी ने मिलकर रिवर व्यू में झाड़ू लगाया तथा नदी में फेंके गए कचरे निकालकर उसे आरडीएफ प्लांट भेजा गया।
निगम की अपील पर शहर के प्रसिद्ध यूट्यूबर्स और एनजीओ के लोग सुबह 6.30 बजे से रिवर व्यू में पहुंचने लगे थे। फिर शुरू हुआ स्वच्छता का विशेष अभियान, जिसमें नदी के भीतर उतरकर सभी ने एक साथ नदी में फेंके गए कचरे को हटाया, जिसमें भारी मात्रा में प्लाॅस्टिक ग्लास, रैपर और अन्य कचरा शामिल है। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपायुक्त श्री राजेंद्र पात्रे, ब्रांड एंबेसडर श्री अखिलेश पांडेय, श्री श्याम मोहन दुबे, श्री नीरज गेमनानी श्रीमती पलक जायसवाल, यू ट्यूबर्स प्रदीप साहू, आयुष शर्मा, दीपक पटेल, पारूल ठाकुर, ब्रजराज रजक, प्रकाश भैना, विकास साहू, नीलेश देवांगन, मोनिका हलदर, राहुल यादव, शिवम यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button