छत्तीसगढ़
ग्राम दाढ़ी में हुआ 20 से 25 फिट ऊंचे रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन – डॉक्टर खरे

ग्राम दाढ़ी में हुआ 20 से 25 फिट ऊंचे रावण का प्रतीकात्मक पुतला दहन – डॉक्टर खरे
देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर
बेमेतरा/नवागढ़/अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष डॉ. जगजीवन खरे ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी पहुँचकर दशहरा उत्सव रावण के पुतले की दहन में शामिल होकर बड़ी धूमधाम से दशहरा मनाया गया , जहा दाढ़ी के मैदान में 20 से 25 फिट ऊंचे बने हुए रावण का पुतला जलाया गया जिसे देखने के लिए आस पास गावों के लोग देखने पहुँचे विधानसभा का सबसे बड़े रावण का हुआ दहन ,लोगो का देखने के लिए उमड़ा भीड़ दशहरा पर्व को देखते हुवे आयोजन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था और मंच पर रामलीला का मथन भी हुआ ।
देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395