खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा
दो दिवसीय गणित टीएलएम संदर्शिका निर्माण कार्यशाला सम्पन्न
दुर्ग ग्रामीण / जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अछोटी दुर्ग में प्राचार्य डॉ श्रीमती रजनी नेल्सन के संरक्षण, डाइट दुर्ग के उप प्राचार्य डॉ श्रीमती पुष्पा पुरुषोत्तमन के मार्गदर्शन एवं व्याख्याता श्री उमेश दुबे के संयोजन में दो दिवसीय गणित टीएलएम संदर्शिका निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया । 14 एवं 15 सितम्बर तक इस कार्यशाला में स्रोत शिक्षक के रूप में श्री लखेश्वर साहू प्राथमिक शाला खम्हरिया, श्री मणिकांत मरकाम चेटुआ, श्री नरोत्तम साहू बठेना, श्री नीरज कुमार शर्मा चीचा, श्री सुनील कुमार छेदईया सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी श्री सत्येंद्र शर्मा व्याख्याता विस्तार विभाग प्रमुख ने दी ।