छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महापौर व आयुक्त ने किया आवासीय पट्टा वितरण

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा महापौर निर्मल कोसरे एवं आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर के हाथों आवासीय पट्टा वितरण किया गया। गौरतलब है कि सन 1984 के पटटे को संशोधन पश्चात राशि जमा कराकर वितरण किया जा रहा है। पटटा प्राप्त करने वालो में राज कुमार जैन, मीना वर्मा, सुरेश निषाद, धरम वीर निषाद एवं वंदना गुप्ता शामिल रहे। यह सभी यह ईदरा पारा भिलाई 03 के निवासी है। पटटा प्राप्त करने वाले ने निगम के प्रति आभार प्रकट किया है।