छत्तीसगढ़

आवाज़ को बुलंदी तक पहुचांने के लिए शहर में सबसे बड़ा कार्यक्रम cg idol the present of aksha khan,,में हुआ न्यू सींगिंग ग्रुप के 09 सदस्यों का चयन

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*आवाज़ को बुलंदी तक पहुचांने के लिए शहर में सबसे बड़ा कार्यक्रम cg idol the present of aksha khan,,में हुआ न्यू सींगिंग ग्रुप के 09 सदस्यों का चयन*

बिलासपुर-

आपकी आवाज़ को पहचान दिलाने आपकी आवाज़ को बुलंदी तक पहुचांने के लिए शहर में आपकी आवाज़ को पहचान दिलाने आपकी आवाज़ को बुलंदी तक पहुचांने के लिए शहर में सबसे बड़ा कार्यक्रम cg idol the present of aksha khan होने जा रहा है जिसका सिलसिले वार odition लिया गया कुल 77 प्रतिभगियों ने हिस्सा लिए जिसमें 35 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुन लिया गया है इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अनेक शहरों से प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी निर्णायको में जाने माने गायक श्री अंचल शर्मा श्रीमती ज्योति शर्मा जी दिव्या शर्मा जी अपनी कुशलता से निम्न गायकों का चयन किया है
है जिसका सिलसिले वार odition लिया गया कुल 77 प्रतिभगियों ने हिस्सा लिए जिसमें 35 प्रतिभागियों को फाइनल के लिए चुन लिया गया है इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अनेक शहरों से प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी निर्णायको में जाने माने गायक श्री अंचल शर्मा श्रीमती ज्योति शर्मा जी दिव्या शर्मा जी अपनी कुशलता से निम्न गायकों का चयन किया है
1 शेख इस्माइल ,(कोरबा)
2 अनुराग गुप्ता
3 कनक साहू
4 प्रीति पड़वार
5 महेश सोनी
6 प्रेम तिवारी
7 विवेक तिवारी
8 आशुतोष कटक्वार
9 प्रेमेंद्र रजक
10 रति राम यादव
11 देवेन्द्र पसरिया रायपुर
12 चेतन टांक
13 प्रियंका देवांगन
14 मनोज मन्ना
15 राजेश गुप्ता
16 झरना टांक दुर्ग
17 हेमंत लालपुरी चिरमिरी
18 नवीन तिवारी
19 शुभांशु घोष
20 राकेश साहू
21 अजय आदिले
22 आदित्य दुबे
23 दानी रजक
24 हनी
25 एन के चौरे
26 एम वैष्णवी
27 पलांकि श्रीनिवास
28 बी जॉन
29 उत्तम सरकार
30 राकेश समुद्रे
31 कृष्णा तिवारी
32 सीमा मुखर्जी
33 सुरेंद्र मुलवानी
34 धीरेन्द्र सिंह
35 सुल्ताना
36-नितेश सोनी

*सींगिंग कराओके प्रतियोगिता का फाइनल 18 सितम्बर को देवकीनंदन सभा भवन बिलासपुर में आयोजित होगी*

कार्यक्रम की तैयारी में समिति के सदस्य जुटे हुए है.

Related Articles

Back to top button