भिलाई के कांग्रेसियों ने दिल्ली में मंहगाई के विरूद्ध हल्लाबोल में हुए शामिल
भिलाई। भिलाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में महंगाई के विरोध में हल्लाबोल प्रदर्शन करने दिल्ली पहुंचे। इसमें छत्तीसगढ़ शासन के गृह, जेल, लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र यादव, अतुल चंद साहू, महेश जायसवाल, राकेश मिश्रा, राजेश शर्मा, भुनेश्वरी रानी सहित अनेक कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार द्वारा बेतहाशा मंहगाई वृद्धि के विरोध में कांग्रेस द्वारा
रविवार को आयेाजित हल्ला बोल कार्यक्रम में शामिल हुए।
कांग्रेसी नेता बृजमोहन सिंह ने बताया कि केन्द्र सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में असफल रही है। इसका खामियाजा देश के आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बढ़ती मंहगाई के विरोध में दिल्ली में हल्ला बोल प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। इस प्रदर्शन में भिलाई के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भाग लेने को जबरदस्त उत्साह दिखा।