छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सब्जी मंडी में महापौर नीरजपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

भिलाई। आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में महापौर नीरज पाल ने ध्वजारोहण किया। सब्जी मंडी के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह ने महापौर का स्वागत करते हुए मंडी में व्याप्त समस्या की ओर ध्यानाकर्षण कराया।
महापौर नीरज पाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद थोक सब्जी विक्रेताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का समुचित विकास हो रहा है। भिलाई शहर में भी विकास के लिए सरकार भरपूर मदद कर रही है। आकाशगंगा थोक सब्जी मंडी में जो भी खामियां हैं उसका निवारण किया जाएगा। इस अवसर पर त्रिलोक मिश्रा, राकेश गुप्ता, अमृत कुकरेजा, गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद गुप्ता, शिवकुमार प्रजापति, संदीप भोसले, गंगाप्रसाद विश्वकर्मा, दाउलाल देवांगन आदि उपस्थित थे।