Uncategorized

*आनंद गांव से सोमनाथ धाम तक विसाल कांवर यात्रा*

*बेरला -:* सावन के चतुर्थ सोमवार पर बाबा सोमनाथ मंदिर में जल चढ़ाने शिवभक्तों द्वारा विशाल कांवर यात्रा का । आयोजन किया व सोमनाथ मंदिर में जल अर्पण किया । इस कार्यक्रम में अनंदगाव से कुल देवी देवताओं के मंदिर दर्शन करते हुए dj सांउड सिस्टम से कांवर यात्रा का शुभारंभ करते हुए चले । यह कार्यक्रम आस पास के शिवभक्त मिल कर आयोजन किया इसमें । आनदगाव ,तेलगा ,खुड़मुड़ा,लवातरा, भरदा, मुड़पार, बारगांव,पहंदा ,अछोली ,जमघट, आदि गांवों से शिवभक्त समिल्लित हुआ जिसमें आनदगाव उपसरपंच ताकेश्वर सोनी ,घना, टिकेश्वर साहू ,राजू वर्मा ,चेतन साहू ,तेलगा से रोहित वर्मा ,पोषण निर्मलकर, भोला निषाद रामजी गंधर्व, आकाश ,सूरज वर्मा ,दीपक निषाद ,पवन ,ऋषि निर्मलकर, राहुल ,गौरव, देवेंद्र, राजेश ,राज ,नानू ,बरगांव से समीर वर्मा, अछोली से लोमश सेन ,आदि अनेको भक्तो की टीम ने जलाभिषेक किया।

Related Articles

Back to top button