Uncategorized

जांजगीर चाम्पा के शिक्षक महंगाई भत्ता एच आर बढाने महादेव के दरबार मे पहुंचे


जांजगीर चाम्पा के शिक्षक संगठनो ने सावन सोमवार मे की महादेव से प्रार्थना शिक्षको की लगी मंदिरो मे भीड

शिक्षको के हडताल से स्कूलो मे लटके ताले ,जांजगीर चाम्पा जिले मे शिक्षक संगठनो ने जलाभिषेक कर किया प्रदर्शन

जांजगीर चाम्पा जिले मे हडताल का प्रमुख केन्द्र बिन्दु शिवालयो मे हर हर महादेव के नारे लगाते व जल चढाते शिक्षक रहे जिन्होने महंगाई भत्ता व गृह भाडा बढाने की मांग को लेकर अपनी तरह का अनूठा प्रदर्शन कर शासन का ध्यान आकर्षण कराया तीन शिक्षक संगठनो के व्दारा निष्पक्ष बैनर व सामूहिक नेतृत्व के रूप मे तीनो संगठनो के सदस्यो ने उमा माहेश्वर मंदिर मे जलाभिषेक कर हर हर महादेव के नारे लगाकर महंगाई भत्ता देने व सरकार को सदबुध्दी देने की प्रार्थना महादेव से किया इस प्रदर्शन को देखने के लिए लोगो की भारी भीड मंदिर मे जमा हो गई नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी शालेय संघ से संतोष शुक्ला टीचर एसोसिएशन से सत्येन्द्र सिंह ने शिक्षक संगठन की अगुवाई कर मंदिरो मे प्रदर्शन किया इस अवसर पर रफीक अली ,बोधिराम साहू ,योगेन्द्र शुक्ला विजय प्रधान मदन आदित्य राघवेन्द्र शर्मा ,विक्रान्त साहू ,धनंजय शुक्ला ,संजय राठौर ,रामस्वरूप साहू ,सम्मी सागर माहेश्वरी ,डेमन पांडे ,भवानी पांडे ,महेश साहू ,राकेश उपाध्याय ,सुनील शर्मा ,अरविंद दुबे ,लक्ष्मी देवांगन सहित भारी संख्या मे शिक्षक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button