कवर्धा

वनमंडलाअधिकारी ने सभी कर्मचारियों को कोविड के संक्रमण से बचने के उपायों को अपनाने के निर्देश दिए

वनमंडल कार्यालय में लगा वैक्सीनेशन शिविर, दो सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने लगाया दूसरा और बूस्टर डोज, शिविर में कर्मचारियो ने ब्लड प्रेशर लेवल, शूगर लेवर आदि की जांच कराया

वनमंडलाअधिकारी ने सभी कर्मचारियों को कोविड के संक्रमण से बचने के उपायों को अपनाने के निर्देश दिए

कवर्धा, 22 जुलाई 2022। कोविड कोराना वायरस के संक्रमण और उनके रोकथाम के तहत जिले के 18 प्लस सभी नागरिकों को शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण और बूस्टर डोज प्रिकॉशन वैक्सीनेशन कराने के लिए कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज भारत सरकार के गाईड लाईन अनुसार कोरोना (कोविड-19) से सुरक्षा एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग कबीरधाम की टीम के द्वारा कवर्धा वनमंडल कवर्धा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में वनमंडल के समस्त कार्यालयीन कर्मचारी तथा अधीनस्थ समस्त उप वनमंडल एवं परिक्षेत्र कार्यालय के क्षेत्रीय एवं कार्यालयीन कर्मचारियों ने लगभग दो सौ से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड के दूसरा टीका लगाया। दूसरा वैक्सीनेशन करा चुके अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने कोविड के बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाया। वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन वनमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।
वनमंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह (भा.व.से.) ने बताया कि कोरोना (कोविड-19) से सुरक्षा एवं बचाव के लिए अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को कोरोना वेक्सिन की बूस्टर डोज लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। शिविर में जिन व्यक्तियों को कोरोना की प्रथम व द्वितीय टीका नहीं लगा है उन्हें भी नियमानुसार प्रथम व द्वितीय टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उपस्थित सभी व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के साथ ही सभी का ब्लड प्रेशर लेवल, शूगर लेवर आदि की जांच किया गया। उन्होंने वन विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने परिवार से अन्य सदस्यों का कोविड टीकाकरण जरूर कराए। उन्होंने कहा कि अभी करोना वायरस पूर्णतः नियंत्रण नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर अपनाए।

Related Articles

Back to top button