छत्तीसगढ़
खेत जा रहे किसान दंपत्ति पर भालू ने किया हमला, किसान कृष्णपाल के बाएं हाथ को काट लिया,
ब्रेकिंग न्यूज़ मरवाही
खेत जा रहे किसान दंपत्ति पर भालू ने किया हमला, किसान कृष्णपाल के बाएं हाथ को काट लिया,
पूरा मामला मरवाही वनमंडल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बंसीताल की है,
बता दे ग्राम पंचायत बंशीताल के कृष्णपाल मराबी 34 वर्ष अपनी पत्नी के साथ सुबह 6 बजे जंगल से लगे खेत की ओर गया था,जहां भालू ने अचानक हमला कर उसके बाएं हाथ को काट लिया,भालू को रोकने कृष्णपाल की पत्नी ने भी भालू पर हमला किया व भालू के बाल नोचने लगी,जिसके बाद भालू इनको छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया,कृष्णपाल को 108 से मरवाही सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया,हमले में कृष्णपाल का बायां हाथ टूट गया जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है..