छत्तीसगढ़

खम्हरिया ग्राम वाशियों ने थाम्हा जोगी कॉग्रेस का हाथ

खम्हरिया ग्राम वाशियों ने थाम्हा जोगी कॉग्रेस का हाथ

लोंगो ने कहा एक मौका छत्तीसगढ़िया पार्टी को
कुंडा -जनता कॉग्रेस छ. ग. जे पार्टी को लेकर अब लोंगो में विश्वास बढ़ता जा रहा है, कई जिलों में जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी एवं विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह के अगुवाई में सदस्यता अभियान चलाई जा रही है जंहा सभी वर्ग के लोग छत्तीसगढ़ वाद के नाम पर भारी संख्या में सामिल हो रहे हैँ, सदस्यता

 

अभियान कवर्धा जिले में भी जारी है पंडरिया ब्लॉक के खम्हरिया में कई लोंगो ने पार्टी का दामन थाम्हा, अजित जोगी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु की अगुवाई में एवं अजित जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी एवं जनता कॉग्रेस छ.ग.जे कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चंद्राकर की उपस्थिति में लोंगो ने सदस्यता ग्रहण किया, खम्हरिया गांव के वरिष्ठ राधे लाल जी ने कहा की हमने दोनों पार्टी को देख लिया दोनों पार्टी सिर्फ लुभावने वादे करते है और भूल जाते हैँ ज़ब जनप्रतिनिधि की जरूरत होती है तो इनके विधायक मंत्री नजर नहीं आते अब समय आ गया है छत्तीसगढ़ की अपनी पार्टी को साथ दिया जाये वंही गांव के ही कृष्णा निषाद ने कहा की छेत्र में हॉस्पिटल कॉलेज की समस्या के कारण छेत्र पिछड़ा हुवा है अब एक मौका छत्तीसगढ़िया पार्टी को देना जरुरी है वही उपस्थित सभी लोंगो ने पार्टी के रीती नीति को आगे बढ़ाते हुवे छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया के हित में काम करने की बात कही आज सामिल होने वालों में गांव के कृष्णा निषाद राधे लाल कुर्रे शिया राम निर्मलकर बलदाऊ निषाद राम लाल एवं अन्य लोग सामिल हुवे आज सामिल कराने वालों में मुख्य रूप से सुशील चंद्राकर कामेश साहू राहुल चंद्रवंशी मोहित मल्लाह अंजोर दास नरोत्तम खांडे मंतोष अंचल उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button