छत्तीसगढ़

आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस:

विधायक श्री चंदन कश्यप के साथ अधिकारियों और नागरिकों ने किया योग

योग को अपने दिनचर्या का हिस्सा बनायें- विधायक श्री चंदन कश्यप

नारायणपुर 21 जून 2022 – नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर में आठवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय नारायणपुर के माहका स्थिति इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचरियों और आम नागरिकों ने सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक योग किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने संक्षिप्त सम्बोधन में विधायक श्री कश्यप ने कहा कि योग का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। सभी लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योग करने से व्यक्ति निरोगी और स्वस्थ रहता है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव, डीएफओ श्री थेजस शेखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज चंद्राकर, के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्री रघु मानिकपुरी, श्री राजेश दीवान, श्री संजय राय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि संगठन पदाधिकारी, स्कूल के विद्याार्थी और गणमान्य नागरिकों ने भी योग अभ्यास किया । योग अभ्यास योग चिकित्सक डॉ. लकेश्वर प्रसाद साहू, श्री एनपी साहू, ओमप्रकाश मांझी और साथियों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। आभार व्यक्त सहायक संचालक समाज कल्याण श्रीमती बरखा मीहिर ने किया।

Related Articles

Back to top button