छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

समाजसेवी एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अतुल पर्वत ने भिलाई वासियों के मध्य सादगी से जनमदिन मनाया.

भिलाई – भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,छग किसान मोर्चा सहप्रभारी अतुल पर्वत ने भिलाई वासियों के साथ अपना जन्मदिन मनाकर सरलता एवं सहजता की मिशाल पेश की. पर्वत जी ने प्रातःकाल सर्वप्रथम गुरुद्वारा नानकसर ,नेहरूनगर में जाकर मत्था टेंक आम जनता को लंगर वितरण किया। तदोपरांत भिलाईनगर के रूआबांधा स्थित ज्ञानोदय विद्यालय में नन्हें बच्चों के साथ केक काटकर अपना बचपन याद किया। अतुल जी सदैव दिखावे एवं तड़क भड़क से दूर रहकर सरलता एवं सहजता को प्राथमिकता देते है. बच्चों के मध्य समय बिताकर सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर में पूजार्चन कर 21 किलो लड्डू का  प्रसाद भक्तों में वितरित किया। कार्यक्रम का कारवाँ आगे बढ़ते हुये सेक्टर-8 स्थित स्नेह संपदा मानसिक विकलांग विद्यालय पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के मध्य केक,टॉफी वितरित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान “दिव्यांगों की सेवा” कर अपने जन्मदिन को सार्थकता प्रदान की.

तत्पश्चात सुपेला में स्थित न्यू प्रेस क्लब के कार्यालय में एलईडी टीवी वितरित कर नगर के वरिष्ठ पत्रकारों से देशहित में संगोष्ठी की .इस अवसर पर पत्रकार बंधुओं ने अध्यक्ष शुश्री भावना पाण्डेय, वरिष्ट उपाध्यक्ष सुधीर सिंह एवं महासचिव आनंद ओझा ने अतुल का नागरिक अभिनंदन कर जनहित में किये कार्यों के लिये भूरी-भूरी प्रसंशा की. अतुल जी ने आम जनता के साथ जन्मदिन मनाकर नगर के सामने एक मिसाल पेश की !

Related Articles

Back to top button