कवर्धा

भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली BJYM took out bike rally

 

कवर्धा/पंडरिया

भाजयुमो ने निकाली बाइक रैली

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर जी के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कबीरधाम द्वारा पंडरिया विधानसभा में विधानसभा स्तरीय विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन किया गया पंडरिया विधानसभा में बाइक रैली कुंडा से प्रारंभ होकर जंगलपुर होते हुए मोहगांव पहुंची फिर जलेश्वर महादेव डोंगरिया से पांडातराई नगर होते हुए पंडरिया में नगर भ्रमण कर गांधी चौक में रैली का समापन हुआ

भाजयुमो जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया कि मोदी जी के प्रधानमंत्री के रूप में सफलतम 8 वर्ष पूरे होने व राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा स्तरीय विकास तीर्थ बाइक रैली का आयोजन किया गया बाइक रैली के माध्यम से लोगों को छत्तीसगढ़ में हुए विकास से जोड़ना था कुंडा से मोहगांव होते हुए सड़क भारतीय जनता पार्टी की देन है वही पांडातराई में जो महाविद्यालय बना है जिससे वहां के विद्यार्थियों को कवर्धा या पंडरिया नही जाना पड़ता , साथ ही पंडरिया में जो शुगर फैक्ट्री की स्थापना हुई है जिससे आज हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है और किसानों को लाभ मिल रहा है यह भी भारतीय जनता पार्टी की देन है मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद करोड़ों लोगों को आवास शौचालय वरुणा काल में 80 करोड से अधिक लोगों तक प्रत्यक्ष रुप से गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत खाद्यान्न पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है
बाइक रैली में पंडरिया विधानसभा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष तूकेश चंद्रवंशी जिला महामंत्री विक्की अग्रवाल , जिला मंत्री नीतीश चंद्रवंशी, सचिन गुप्ता, सौरभ सिंह, अरविंद वर्मा , नरोत्तम साहू , अमित चंद्रवंशी , मनहरण साहू ,अमित वर्मा,विकास तिवारी , दशरथ कुंभकार कपिल चंद्राकर , पुरषोत्तम रजक , सिद्धांत मिश्रा, भुनेश्वर जायसवाल, एवं बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button