तीन की तिकड़ी से जनपद सदस्य निर्वरोध निर्वाचित- कांग्रेस के जिला सचिव- बिहारी सिह टोडर

तीन की तिकड़ी से जनपद सदस्य निर्वरोध निर्वाचित-
कांग्रेस के जिला सचिव- बिहारी सिह टोडर
बिलासपुर/तखतपुर
घोंघाडीह सरपंच प्रकाश बंजारे और पूर्व जनपद सदस्य राजेन्द्र खांडे तीनो की तिकड़ी ने निर्विरोध निर्वाचित कराई जनपद सदस्य तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत क्षेत्र क्रमांक 24 से जनपद सदस्य जया खांडे ने स्तीफा दे दिया था , जिसका उप चुनाव दिनाँक 28-06-2022 को होना था, जिसका आज नामांकन वापसी का आखरी दिन था, मैदान में चार प्रत्याशी थे, श्रीमती सुमन सवाय, श्रीमती ललिता बंजारे, श्रीमति धर्मिन पात्रे, श्री मति आयुशा खांडे मैदान में थी किंतु आज क्षेत्रीय नेताओ, बिहारी सिह, प्रकाश बंजारे, राजेन्द्र खांडे तीनो ने सामाजिक एकता का परिचय देते हुए सामाजिक बैठक कर आपसी सहमति से चुनावी मैदान में खड़े तीन प्रत्याशियों के नामांकन वापस कराई और श्रीमति आयुशा खांडे को निर्विरोध जनपद सदस्य चुना गया।
इससे क्षेत्र की लोगो मे खुशी की लहर है और इस निर्णय क्षेत्र की लोगो ने काफी सराहना किया है।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583