गौरव रत्न पुरस्कार से नवाजे गए रहसकर्ता भागवत, (पूर्व सांसद अनुरागी के प्रथम पुण्यतिथि में हुआ कार्यक्रम,दिग्गज नेताओं का रहा जमावड़ा)

संजय सोनी की रिपोर्ट
रतनपुर– बिलासपुर लोकसभा के सांसद रहे स्व गोदिल प्रसाद अनुरागी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके गृह ग्राम नवापारा में श्रद्धांजलि सभा तथा रहसकर्ताओ का सम्मान समारोह का गरिमामय आयोजन अनुरागी फाऊंडेशन की ओर से किया गया,जिसमे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित क्षेत्र समाजसेवकों ने अपनी उपस्थिति दी,
उल्लेखनीय है कि स्व गोदिल प्रसाद अनुरागी बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद होने के साथ ही प्रसिद्ध रहसकर्ता भी थे,अपनी रहस मंडली के चलते ही वे इस पूरे अंचल में प्रसिद्धि हासिल कर उचे मुकाम में पहुंचे थे, स्व अनुरागी के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ,रामेश्वर खरे,अभय नारायण फ़ाय,देव कुमार कनेरी,त्रिलोक श्रीवास ,महेश दुबे,,रमेश सूर्या, दामोदर सिंह,शिवा पांडे सहित कांग्रेस कमेटी के तमाम ओहदेदार उनके निवास पहुंचकर अनुरागी जी के तैल चित्र पर स्नेहपूर्वक पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने स्व अनुरागी के सहज सरल ब्यवहार तथा ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज पहचान सहित उनके कार्यकाल व रहस मंडली पर अपने अपने विचार प्रकट उन्हें याद किया,
**ये हुए पुरस्कृत**
अनुरागी फाउण्डेशन द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में समाज के प्रतिभाओं को गौरव रत्न पुरस्कार से नवाजा गया ,मंचस्थ अतिथिगण अरुण सिंह चौहान रामेश्वर खरे,रमेश सूर्या द्वारा “रहस ” में कंस की भूमिका निभाने वाले भागवत मांडवा ,यशोदा की भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ कलाकार भगऊ राम राही,गयाप्रसाद को गौरव रत्न से नवाजा गया,ये दोनों स्व अनुरागी जी के साथ रहस में अपनी भूमिका निभाते थे,वही समाज के प्रतिभा के रूप में आकृति कमल ,विश्वजीत मांडवा,साक्षी राज संजय कोशले(पार्षद) रघुवीर कौशिक उपसरपंच को भी पुरस्कृत किया गया,
स्व गोदिल प्रसाद अनुरागी के श्रद्धांजलि सभा तथा अनुरागी फाऊंडेशन द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह गरिमामय माहौल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन खुशालचंद्र अनुरागी ने किया