दव्यांग महिला का पेंशन हो गया था बंद, शिविर में पहुंची तो समस्या का हुआ निदान.. पॉश कालोनी में टैक्स जमा करने लगी कतार

रिसाली। लंबे समय से पेंशन नहीं मिलने से परेशान दिव्यांग महिला ने निदान 40 शिविर में राहत की सांस ली। रिसाली नगर पालिक निगम के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पेंशन दिलाने औपचारिकता पूरी की। वहीं आधार कार्ड को भी संशोधित कराया गया। पॉश कालोनी तालपुरी ए व बी ब्लाक के लिए बी ब्लाक क्लब हाउस में शिविर का आयोजन किया। शिविर में दोनो पैर से दिव्यांग प्रभा भूरे पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की।
आयुक्त आशीष देवांगन के निर्देश पर अधिकारियों ने त्वरित करते हुए आगामी माह से पेंशन नियमित मिलने का आश्वासन दिया। साथ ही त्रुटिपूर्ण आधार को बिना देरी किए सुधारा गया। शिविर में कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर समेत निगम के विभाग प्रमुख व पार्षद सविता ढवस उपस्थित थे।
छूट के अंतिम दिवस लगी कतार
प्रावधान के तहत निगम संपत्तिकर जमा करने वालों को सवा छ: प्रतिशत की छुट दे रही है। मंगलवार को छुट का अंतिम दिन था। तालपुरी वासियों ने अंतिम दिन छुट का लाभ लेने कतारबद्ध तरीके से खड़े थे। शिविर समय तक निगम के खजाने में 1 लाख 92 हजार 7 सौ 12 रूपए आए।
76 प्रकरणों का त्वरित निराकरण
पॉश कालोनी में पेयजल से संबंधित सार्वधिक शिकायते मिली। यहां पर 70 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया। वही 52 आवेदन राशन कार्ड से संबंधित थे। इसके अलावा साफ सफाई नहीं होने की 46 शिकायत थी। कुल 285 आवेदनों में 76 का त्वरित निराकरण किया गया।