Uncategorized

*कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जन्मदिन पर दिनेश साहू अधिवक्ता देवकर द्वारा टाउन हॉल के पास वृक्षारोपण*

बेमेतरा:- विकासखण्ड साजा के नगर पंचायत देवकर अंचल में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का जन्मदिन 28 मई 2022 शनिवार को अंचल वासी बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाए। इसके साथ जननायक रविन्द्र चौबे के जन्म दिवस के पावन अवसर पर दिनेश साहू अधिवक्ता देवकर के द्वारा टाउन हॉल के पास देवकर में बरगद एवं पिपल का पौधें लगा कर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा, अति विशिष्ट अतिथि अविनाश चौबे, युवा नेता साजा विधानसभा, बिहारी लाल, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुंजाम, राधेश्याम ढीमर पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत, एल्डरमेन मेन, पार्षद गण, ग्राम पंचायत पिपरिया सरपंच युवराज साहू एवं संबलपुर सरपंच घनश्याम वर्मा के साथ समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button