Bangladeshi Citizen in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी नागरिकों की ताबड़तोड़ तलाशी, भिलाई में 85 संदिग्धों से पूछताछ जारी

भिलाई: Bangladeshi Citizen in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में छिपकर रह रहे बांग्लादेशियों को लेकर प्रदेश सरकार एक्शन मोड में है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों की फैक्ट्रियों और ठिकानों पर पुलिस की टीम दबिश देकर बाग्लादेशी नागरिकों की तलाश कर रही है। इसी बीच खबर आ रही हे कि भिलाई के 4 अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 85 संदिग्धों की पहचान की गई है। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया था कि 800 से अधिक बांग्लादेशियों को बाहर भेजा गया है।
Bangladeshi Citizen in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी अभियान के दौरान मिले 85 संदिग्धों को पुलिस ने संदेह के आधार पर नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी फैक्ट्री में या आस-पास काम करते हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री संचालकों को भी नोटिस जारी किया जा सकता है। फैक्ट्री संचालकों को बिना वेरिफिकेशन के काम पर रखने के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि बीते दिनों भिलाई प्रवास के दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कोंडागांव जिले से 46 बांग्लादेशी अभी जेल में हैं। इसी तरह बस्तर से लगभग 500 और कवर्धा जिले से करीबन 350 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर भेजा गया है। जहां भी बांग्लादेश से आए लोगों के रहने की जानकारी उन्हें मिलेगी, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।
FAQ Section
- भिलाई में बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी अभियान क्यों चलाया जा रहा है?
भिलाई में बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी अभियान इसलिए चलाया जा रहा है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने संदिग्ध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए जांच शुरू की है, और पुलिस फैक्ट्रियों और अन्य स्थानों पर दबिश दे रही है। - क्या भिलाई में सभी बांग्लादेशी नागरिक संदिग्ध हैं?
नहीं, भिलाई में 85 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की गई है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। ये लोग फैक्ट्रियों और आस-पास के क्षेत्रों में काम करते हैं। - क्या भिलाई में फैक्ट्री संचालकों को नोटिस जारी किया गया है?
हां, पुलिस द्वारा फैक्ट्री संचालकों को भी नोटिस जारी किया जा सकता है। यह नोटिस बिना वेरिफिकेशन के बांग्लादेशी नागरिकों को काम पर रखने के मामले में जारी किया जाएगा। - क्या सरकार ने अन्य जिलों से भी बांग्लादेशियों को बाहर भेजा है?
हां, गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि कोंडागांव, बस्तर और कवर्धा जिलों से भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर भेजा गया है। इन जिलों में बांग्लादेशी नागरिकों की संख्या काफी अधिक थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp