छत्तीसगढ़
आशिफा शाह ने पूरे छग में दसवीं बोर्ड में दूसरा स्थान पा कर कवर्धा का मान बढ़ाया
अशिफ़ा शाह कवर्धा की एक ऐसी होनहार बेटी जिसने 10th बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉप 10 की सूची में पूरे छत्तीसगढ़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने घर परिवार के साथ पूरी मुस्लिम जामत का नाम रोशन कर दिया। इस बच्ची के हौसला अफजाई और सम्मान के लिये आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन कवर्धा की पूरी टीम अशिफ़ा शाह के घर पहुच कर अशिफ़ा और उनके पूरे परिवार को मुबारकबाद पेश किया साथ ही अशिफ़ा को भविष्य में आगे की तालीम में आने वाली समस्याओं को दूर करने की जिम्मेदारी लेते हुए अशिफ़ा के बेहतर मुस्तबिल के लिए दुआ दी । इस हसीन मुलाकात में ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन दुर्ग संभाग के अध्यक्ष तौसीफ खान,जिला कबीरधाम अध्यक्ष हनीफ खान, सईद खान (फौजी),सरफराज खान,शीबा खान,गुलबशर खान,रियाज़ अत्तारी,अकरम खान,वसीम खान,सलमान खान,जुबी खान,इरफान खान,अन्य शामिल थे।