निगम मालिकों द्वारा भरे गये स्वविवरणी के अधार पर करवा रहा भवनों की जांच

भिलाई। नगर पालिक निगम, भिलाई का राजस्व अमला निगम क्षेत्र के व्यवसायिक एवं आवासीय भवनों से जमा हो रहे सम्पत्तिकर राशि के विरुद्ध भवन मालिकों द्वारा भरे गये 300 भवनों के स्व-विवरणी की जांच की जा रही है । जांच में कम टेक्स भरने वाले भवन मालिकों से 10 प्रतिशत अधिक अंतर पाया जाने पर 5 गुना शास्ति अधिरोपित किया जा रहा है। स्व- विवरणी की जांच कर वास्विक संपत्तिकर निर्धारण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जलकर की राशि जमा नहीं करने वाले बड़े कॉलोनी को नोटिस जारी किया जाएगा।
आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम सभागार में निगम के कर वसूली की समीक्षा करते हुए कहा कि सम्पत्तिकर के बड़े बकायादार जिन्हे राशि जमा करने हेतु नगर पालिक निगम, अधिनियम 1956 की धारा 175 के तहत् पत्र जारी किया गया है। उनकी सम्पत्तिकर को कुर्क कर निगम कर राशि वसूल करें। उन्होने आगे कहा कि निगम क्षेत्र में बनाये गये आवासीय कालोनी के ऐसे भवन जो विक्रय नहीं हुए है, तथा जो बिल्डर के आधिपत्य में है उसकी सम्पत्तिकर की राशि बिल्डर से वसूल किया जावे, एवं कॉलोनी की खुली भूमि का भी गणना कर, कर अधिरोपित करें। आयुक्त ने सम्पत्तिकर की वसूली करने वाले निजी कम्पनी स्प्रेयरो को निर्देशित किया कि बड़े बकायादारों की सूची उस क्षेत्र के सहायक राजस्व अधिकारी को तथा उपायुक्त को उपलब्ध करावें ताकि ऐसे बकायादारों के विरुद्ध टेक्स वसूली की कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया जा सके। उन्होने निगम क्षेत्र में निर्मित दुकानों के भू-भाटक की राशि का भुगतान नहीं होने की जानकारी प्राप्त कर कहा कि इन दुकानों की भू-भाटक की राशि लंबित तिथि से 10 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज के साथ वसूल किया जावे। आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सहायक राजस्व अधिकारियों से कहा कि निगम क्षेत्र के जिन 300 भवनों के स्व-विवरणी की प्रथम चरण में जांच हेतु दिया गया है उनमें अधिकांशत: 10 प्रतिशत अंतर पाये गये हैं उस पर 5 गुना शास्ति अधिरोपित किया जाये तथा बड़े बकायादारों के विरुद्ध जारी नोटिस की मियाद समाप्त होते ही सम्पत्तिकर की वसूली के लिए कार्यवाही करें। निगम क्षेत्र के बड़े कॉलोनी जिन्होंने जलकर की राशि जमा नहीं किये उनके विरूद्ध कार्यवाही कर रााशि जमा करावे।
आयुक्त ने समीक्षा बैठक में विज्ञापन बोर्ड, समेकित कर, यूजर चार्ज, भूभाटक, जलकर आदि की जोनवार समीक्षा की और राजस्व अमले को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त अशोक द्विवेदी, टी0पी0 लहरे, जोनआयुक्त सुनील अग्रहरि, सहित निगम का राजस्व अमला, सम्पत्तिकर एवं राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।