छत्तीसगढ़
VIDEO:साजा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोहकाबोड़ मे 35 से 40 मवेशियों को बिना चारा पानी के कैद कर रखा गया है

बेमेतरा:साजा विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार के नरूवा गरूवा घुरूवा बाड़ी का खुलेआम उडा रहे हैं धज्जियां अधिकारीयों को नही है ध्यान कृषि,पशुपालन मंत्री जी का गृहग्राम क्षेत्र
बता दे की देवकर खुरसबोड ग्राम पंचायत के आश्रित गांव कोहकाबोड़ में खुरसबोड रास्ते मे नाला किनारे जानवरों के साथ हो रहा है अन्याय एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार जानवरो के लिए कई विभिन्न योजनाएं चला रही है दूसरे तरफ साजा मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर 35 से 40 जानवरो को बिना चारा पानी के कैद कर रखा गया है जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है जो घोर लापरवाही है और छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी योजना की कृषि मंत्री जी के क्षेत्र में प्रशासन द्वारा योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है
=======
संजु जैन
सबका संदेश न्युज
बेमेतरा=7000885784