छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सेंट थामस कॉलेज में ABVP के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्सन किया गया

भिलाई – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की जिला संयोजक रितेश सिह एवं पल्लव घोष के द्वारा सेंट थामस कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना एवं ज्ञापन प्राचार्य को शौंपा, ABVP के द्वारा सेंट थामस कॉलेज को शौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने पांच सूत्रिय मांगो को प्राचार्य के समक्ष रखा !
रितेश सिह व पल्लव घोष ने कहा की महाविद्यालय द्वारा छात्रों से डेवलपमेंट फ़ीस के रूप में एक हज़ार रुपये प्रति वर्ष लिया जाता है जबकि डेवलपमेंट के नाम पर महाविद्यालय प्रांगण में किसी भी प्रकार का डेवलपमेंट नहीं किया जाता है साथ ही शिक्षा के नाम पर  शासन द्वारा पर जो भूमि आवंटित की गयी है वह न्यूनतम दर पर दी गयी है जिसके कारण छात्रों पर इस प्रकार का आर्थिक बोझ डालना न्यायलय की अवमानना को दर्शाता है ! महाविद्यालय के छात्रावास में रहने वाले छात्र – छात्राओं को जो भोजन दिया जाता है उसकी गुणवत्ता तथा जहा भोजन बनाया जाता है वहा की साफ़ सफाई पर महाविद्यालय प्रबंधन कोई ध्यान नही देता है जिसके कारण आए दिन छात्र – छात्राओं को मौसमी बीमारियों से जूझना पड़ता है. इसके अलावा महाविद्यालय में अविलंब वाई – फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए. जिससे छात्रों को दूरभाष के माध्यम से नेट का सदुपयोग करने में आसानी हो सके. उक्त धरना प्रदर्शन में नेवई थाना स्टाफ एवं सैकड़ो की संख्या में ABVP के छात्र छात्राए शामिल हुये साथ ही एक सप्ताह के अन्दर इसके निराकरण की मांग की गई, मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी भी दी है !

Related Articles

Back to top button