जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में ईद, परशुराम जयंती सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय Decision to celebrate Eid, Parshuram Jayanti in a cordial atmosphere in the meeting of District Level Peace Committee

जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में ईद, परशुराम जयंती सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय
बिलासपुर, 30 अप्रैल 2022
मई महीने की प्रथम सप्ताह में जिले में मज़दूर दिवस, ईद, परशुराम जयंती आदि पर्वों को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम श्री हरीश एस की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी त्योहार एवं आयोजन आपसी तालमेल एवं भाईचारे की भावना के साथ सौहाद्रपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स अस्पताल, एसईसीएल एवं बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिए गये। एडीएम ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सद्भावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। सभी धार्मिक एवं समाज प्रमुखों ने शांतिपूर्ण तरीके से सभी का सम्मान करते हुए समारोह आयोजन करने का भरोसा दिलाया। विशेषकर शहर में यातायात बाधित न हो, इसका ध्यान रखा जायेगा। बैठक में एडिशनल एसपी श्री उमेश कश्यप, एसडीएम पुलक भट्टाचार्य, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पुजारी एवं श्री दुबे सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583