इतनी लापरवाही कैसे आखिर क्या है मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पताढ़ी का*

*इतनी लापरवाही कैसे आखिर क्या है मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पताढ़ी का*
कोरबा 24/04/2022
जिले से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पताढ़ी में हमेसा की तरह आज भी यह दृश्य देखने को मिला कि पताढ़ी में स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है जहां 4 MMBS व कई कर्मचारि है जहां रिपोर्टर द्वारा कवरेज के दौरान देखा गया तो स्वास्थ्य केंद्र बन्द पाया गया तकरीबन 11 बजे फिर स्वास्थ्य केन्द्र के अधिकारी श्रीमती रजनी कटकवार को फोन किया गया जिसमें उनका फोन बन्द पाया गया आखिर इतनी हौसला ओर इतना छूट कौन दे रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया की स्वास्थ्य केंद्र हमेसा ही बन्द रहती है लगभग 12 या 1 बजे खुलता है शुभम अनंत ने बताया कि इसकी शिकायत हम कर चुके है लेकिन अधिकारी द्वारा अश्वासन बस दिया जाता है पहले में भी अधिकारी द्वारा श्री मति रजनी कटकवार को बर्खास्त का आदेश किया गया इसके बादजूद वह इस खेल को खेल रही है आखिर इस मामले का तालुक तो अधिकारी द्वारा ही बताया जा रहा है
ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि गर्भवती या कोई बीमारी व्यक्ति इलाज के लिए चला जाता है तो उनसे पैसे की मांग की जाती है
अब देखना यह होगा कि आखिर कब तक यह खेल चलेगा!
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583